Bathroom Decor : घर के बाथरूम को सजाएं इन 8 ट्रिक्स से
घर का बाथरूम भले ही छोटा हो लेकिन ये घर को डेकोरेट करने में पूरी मदद करता हैं, तो क्यों न हम इसे अपनी लाइफस्टाइल के लिए बाथरूम को बढ़िया तरीके से डेकोरेट करें।
किसी भी घर में बाथरूम एक अहम हिस्सा होता हैं। बाथरूम को डेकोरेटिव लुक देने के लिए बाथरूम को कई तरीकों से सजाया जा सकता हैं। जिनमें आज हम कुछ ऐसे तरीके बताने वाले है जिन्हे आप अपने घर पर आसानी से इस्तेमाल करके बाथरूम को बढ़िया तरीके से सजा सकते हैं। ये कुछ ऐसे तरीके है जो आपके बाथरूम का लुक एकदम बदल देंगे। अगर आप इस तरह के बाथरूम में शॉवर का मजा लेंगे तो एक अलग ही फिलिंग होगी। आइए अभी हम आपको बताते हैं की आप अपने बाथरूम को किस तरीके से डिफरेंट लुक दे सकते हैं।
Read More: मिनटों में कमरे को गर्म करने वाले ये रूम हीटर
बाथरूम को सजाएं इन 8 ट्रिक्स से
आर्टिफिशियल प्लांट्स से बनाए बाथरूम को डेकोरेटिव
अगर आप अपने बाथरूम में एक आर्टिफिशियल प्लांट्स लगाएंगे तो आपका बाथरूम बहुत खूबसूरत दिखाई देगा। आप इसे कहीं पर भी रख सकते हैं जैसे आपके शीशे के आगे या आप इसे अपने शॉवर या बाथ टब के पास भी रख सकते हैं।
लगाएं डेकोरेटिव मिरर
बाथरूम में मिरर का होना बहुत जरूरी हैं, क्योंकि मिरर ही बाथरूम की शोभा बढ़ाता है। लेकिन अगर आप नॉर्मल मिरर की जगह एक बढ़िया डेकोरेटिव मिरर अपने बाथरूम के लिए लेते हैं तो आपका बाथरूम वाकई बहुत बढ़िया दिखने लग जाएगा। मिरर के बहुत से डिजाइन हैं आप अपने बाथरूम के लिए बाथरूम से मेल खाती डिजाइन वाला मिरर चुन सकते हैं।
दीवार पर लगाए शानदार वॉलपेपर
अगर आपका बाथरूम छोटा हैं और आपको उसे एक न्यू लुक देना हैं तो आप एक बढ़िया वॉटरप्रूफ वॉलपेपर अपने बाथरूम में लगा सकते हैं। अगर आप डिजाइनर वॉलपेपर लेना चाहते है तो आपको बाजारों में बहुत सी जगह पर ये मिल जायेंगे। या फिर आप इन्हे ऑनलाइन अमेजन या फ्लिपकार्ट से भी ले सकते हैं। अगर आप अपने बच्चों के बाथरूम में कोई वॉलपेपर लगाना चाहते है तो वहां पर आप कोई कार्टून करैक्टर वाला वॉलपेपर लगा सकते हैं।
Read More: किचन को कैसे सजाया जाता हैं ?
बाथरूम मे लगाएं प्लांट्स

छोटे प्लांट्स की मदद से आप अपने बाथरूम को डेकोरेटिव भी बना सकते है और फ्रेशनेस से महका भी सकते हैं। आप अपने बाथरूम में कोई ऐसा प्लांट्स लगाए जिसकी खुशबू बहुत ही बढ़िया हो जो पूरे बाथरूम को बढ़िया और खुशबू से जगमगा दे। आप प्लांट्स को बाथरूम के कोने में भी लगा सकते हैं।
बाथरूम में लगाए सुंदर पेंटिंग

अगर आपके बाथरूम की दीवार खाली पड़ी है और वो बहुत खराब दिख रही हैं तो आप एक सुंदर पेंटिंग को अपने बाथरूम की दीवार पर लगा सकते हैं। पेंटिंग ऐसी होनी चाहिए की देखते ही मन को सुकून मिले। आप चाहे तो इसे अपने आप बना सकते हैं या फिर बाहर किसी दुकान से खरीदकर भी ला सकते हैं।
बाथरूम मे लगाएं वुडन टाइल्स
इस तरह की टाइल्स हमेशा से ही बहुत पसंद की जाती हैं। ये दिखने में जितनी खूबसूरत है उतनी ही स्टाइलिश भी हैं। आप इस फोटो में देख पा रहे होंगे की इन टाइल्स की वजह से ये बाथरूम कितना बढ़िया और डेकोरेटिव लग रहा हैं।
बाथरूम मे रखे ड्रॉवर
रोजाना इस्तेमाल किए जाने वाले कपड़े आप बेडरूम की जगह बाथरूम में भी रख सकते हैं जैसे कोई टॉवल, लोवर, या कोई नाईट सूट वगैर। आप इस तरह के ड्रॉवर का इस्तेमाल करके अपने बाथरूम को डेकोरेटिव भी बना सकते हैं।
बाथरूम में लगाए खूबसूरत लाइट्स

लाइट्स हमेशा से ही घर को और ऑफिस को डेकोरेटिव बनाती हैं। आप अपने बाथरूम में भी लाइट्स का इस्तेमाल करके बाथरूम को डेकोरेटिव और सुंदर बना सकती हैं। आप इस फोटो में देख सकते हैं की एक हल्की लाइट इस बाथरूम के शीशे को कितना बढ़िया लुक दे रही हैं। आप भी इस तरह की लाइट अपने बाथरूम में लगाकर अपने बाथरूम को डेकोरेटिव बना सकती हैं।
पूछे जाने वाले प्रश्न
अपने छोटे से बाथरूम को सुंदर कैसे बनाएं?
बाथरूम की टाइल्स को बढ़िया लगाकर आप अपने छोटे बाथरूम को सुंदर बना सकते हैं। या फिर आप उसमे कोई आर्टिफिशियल प्लांट्स लगाकर बाथरूम को सुंदर बना सकते हैं। आप अच्छे वॉलपेपर लगाकर भी बाथरूम को सुंदर बना सकते हैं।
बाथरूम में क्या क्या सामान होना चाहिए?
लाइट
शेल्वेस
सोप डिस्पेंसर
शावर रेलिंग
बाथरूम को नया कैसे बनाएं?
बाथरूम को नया बनाने के लिए बाथरूम में बढ़िया मिरर लगाएं, बढ़िया लाइटिंग लगाएं और बढ़िया टाइल्स भी लगाकर बाथरूम को नया बनाया जा सकता हैं।
Related Video
Counclusoin
आज हमने इस पोस्ट में जाना की बाथरूम को सजाएं इन ट्रिक्स से. आज हमने जाना की बाथरूम को किन तरीको से सजाया जा सकता हैं। वो कौनसे तरीके हैं जो एक आम आदमी भी इनका इस्तेमाल करके बाथरूम को बढ़िया तरीके से डेकोरेट कर सकता हैं। क्योंकि हमने इस पोस्ट में बाथरूम को सजाने के ऐसे तरीके बताए हैं जो कोई भी मिडिल क्लास आदमी उन तरीको को अपनाकर अपने बाथरूम को सजा सकता हैं।
अगर आपको ये पोस्ट बाथरूम को सजाएं इन 8 ट्रिक्स से अच्छी लगी हैं तो प्लीज इसे अपने दोस्तो के साथ आगे शेयर जरूर करें। और ऐसी ही और पोस्ट पढ़ने के लिए जुड़े रहे आपकी अपनी वेबसाइट Khabar Dekhlo के साथ।
Also Read