देखें : किचन को कैसे सजाया जाता हैं ? जाने 6 टिप्स
मैने अपनी रसोई को गौर से देखा तो मुझे किचन थोड़ा अजीब लगा क्योंकि वो पूरी तरह से सजा हुआ नहीं था। फिर मैं अपनी रसोई को सजाने के लिए कुछ टिप्स देखने लगा। और मुझे बहुत सी चीजे अच्छी लगी जिससे मैं अपनी रसोई को बढ़िया तरीके से सजा सकूं। उनमें से कुछ टिप्स में आपके साथ शेयर करना चाहता हूं, क्योंकि मेरे जैसे कई लोग होंगे जो अपने किचन को सजाना चाहते हैं।

आइए आपको मैं बताता हूं की किचन को कैसे सजाया जाता हैं ? इन टिप्स को आप घर बैठकर कम खर्चे में अप्लाई कर सकते हैं। यानी आप अपने बजट में अपने किचन को बढ़िया तरीके से सजा सकते हैं।
देखें किचन को सजाने के 6 टिप्स
किचन की दीवार को सजाएं

अगर आप किचन को सजाने की सोच रहे है तो सबसे पहले आपको किचन की दीवार को बढ़िया तरीके से डेकोरेट करना होगा। इससे आपकी रसोई बहुत खूबसूरत दिखेगी, आप दीवार को डेकोरेट करने के लिए 3D स्टिकर दीवार पर चिपका सकते हैं या फिर आप बढ़िया तरीके से दीवार को कलर कर सकते हैं।
किचन में लगाएं पौधे

अगर आप प्रकृति से प्रेम करते है तो आपको अपने किचन में कुछ छोटे पौधे जरूर लगाने चाहिए। इससे रसोई खूबसूरत बनेगी और रसोई के अंदर का वातावरण भी ठंडा और साफ रहेगा। आप पौधे को किचन काउंटर के पास या किचन के कोनो में रख सकते हैं।
इसे भी पढ़ें :- दबाकर हो रहीं है इन सर्दियों में इन रूम हीटर की सेल
दीवारों पर लगाएं टाइल्स

आजकल मार्केट में तरह-तरह की टाइल्स की डिजाइन आ चुकी हैं, आप अपनी किचन की दीवार को डेकोरेट करने के लिए डिजाइनर टाइल्स अपनी रसोई की दीवार पर लगा सकते हैं।
किचन में लगाएं डिजाइनर लाइट्स

अगर आप किचन की लाइटिंग पर ध्यान दे तो भी किचन का लुक बदला जा सकता हैं। अगर आप किचन की डिजाइनर लाइट्स पर 4 हजार से 5 हजार रूपए तक के खर्चे के लिए तैयार है तो ये संभव हैं। किचन की डिजाइनर लाइट्स को उन जगह लगाने की कोशिश करें जहां पर आप किचन का सबसे ज्यादा काम करती हैं।
सामान को रखें व्यवस्थित

अगर आप किचन की सजावट करना चाहते है तो आपको सबसे पहले किचन में रखे सारे सामानों को एक दम सही तरीके से रखना होगा। आप इस फोटो में देख सकते है की किस तरह किचन के सारे सामान एक जगह व्यवस्थित तरीके से सजाएं हुए हैं। अगर आपके किचन में जगह की कमी है तो आप अपने किचन में कुछ रेक्स या ड्रॉवर ला सकती हैं।
किचन काउंटर को सजाएं

एक किचन में सबसे ज्यादा काम किचन काउंटर का होता हैं, लेकिन उसे आप किस तरीके से सजा सकते हैं ये बहुत कम लोगो को ही पता हैं। सबसे पहले आप इस फोटो में दिए गए छोटे- छोटे स्टैंड लगाएं जिससे आपके रेगुलर काम में आने वाले सामान इनमे आसानी से रखे जा सके। इन स्टैंड से आपकी रसोई सजावटी व डेकोरेटिव लगेगी।
Counclusoin
आज हमने इस पोस्ट में जाना की आप किचन को कैसे सजा सकते हैं? इस पोस्ट में हमने 6 तरीके बताए है जिन्हे आप अपने किचन में अप्लाई करोगे तो आपका किचन भी डेकोरेटिव और खूबसूरत दिखने लग जाएगा।
आप ये पोस्ट Khabardekhlo.com पर पढ़ रहे हैं। अगर आपको ये पोस्ट किचन को कैसे सजाया जाता हैं? अच्छी लगी है तो प्लीज इसे अपने दोस्तो के साथ आगे शेयर जरूर करें।
अपने किचन को कैसे सजा के रखना चाहिए?
अपने किचन को इस तरह सजाएं की घर में आने वाले मेहमान किचन की तारीफ किए बिना नहीं रह सके। जो हमने ऊपर बताया है की आप दीवार को 3D पोस्टर से सजा सकते हैं,किचन काउंटर को सजा सकते हैं इन तरीको से आप किचन को सजा सकते हैं।
मैं अपनी रसोई की दीवारों को कैसे सजा सकता हूं?
आप रसोई की दीवार को सजाने के लिए 3D पोस्टर का इस्तेमाल कर सकते हैं या आप डेकोरेटिव टाइल्स किचन की दीवार पर लगा सकते हैं।