राजस्थान: अंडर-15 एशियन महिला कुश्ती चैंपियनशिप में अश्वनी बिश्नोई ने जीता स्वर्ण पदक

भीलवाड़ा : अंडर-15 एशियन कुश्ती चैंपियनशिप में अश्वनी बिश्नोई ने किर्गिस्तान की ऐना को हराकर जीता स्वर्ण पदक

अश्वनी बिश्नोई ने जीता स्वर्ण पदक

खबर देखलो न्यूज़ डेस्क, भीलवाड़ा |

जॉर्डन के अम्मान शहर में 12 से 18 जुलाई तक आयोजित हो रही अंडर-15 एशियन महिला कुश्ती चैंपियनशिप में राजस्थान की अश्वनी बिश्नोई ने स्वर्ण पदक जीता है। अश्वनी बिश्नोई महिला वर्ग के फ्री स्टाइल कुश्ती में 62 किलोग्राम तक वजन वर्ग की प्रतिस्पर्धा में किर्गिस्तान की ऐना असमावलोका को 4:0 से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम करने में कामयाब हुई।अंडर-15 एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में 15 वर्ष से कम आयु की महिला एथलीटों के बीच टूर्नामेंट 12 जुलाई से जॉर्डन के अम्मान शहर में शुरू हुए। अश्वनी ने 1/8 फ़ाइनल से शुरुआत की, जहाँ उन्होंने चीनी ताइपिए की ये चेन को (4:0) अंको से हराया। क्वार्टर फाइनल में अश्वनी ने किर्गिस्तान की पहलवान ऐना असमावलोका को 8:0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। वहीं सेमीफाइनल में उनका मुकाबला जापान की नातसुखी कुमाझावा से हुआ जिसमें अश्वनी ने नातसुखी कुमाझावा को 4:0 के स्कोर से हराया।

अपने उत्कृष्ट खेल के दम पर सेमीफाइनल तक सफर तय करने वाली अश्वनी का मुकाबला फाइनल में पुनः किर्गिस्तान की ऐना असमावलोका से हुआ जिसमें उन्होंने स्वर्णिम दांव लगाया और ऐना को 4:0 के स्कोर से हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया।

फेक्ट्री में मजदूरी कर बेटी को बनाया पहलवान, बेटी ने स्वर्ण पदक जीतकर पिता के सपना किया पूरा

अश्वनी बिश्नोई मूलत: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले की रहने वाली है। इनके पिता मुकेश बिश्नोई एक फेक्ट्री में कार्य करते हैं। बेटी अश्वनी को पढ़ाई के साथ पहलवानी के दांव-पेच सीखाने के लिए शहर की कृष्ण व्यायाम शाला में दाखिला दिलवाया। हालांकि मध्यमवर्गीय परिवार के लिए पहलवानी की ट्रेनिंग का खर्च वहन करना दुरुह था। अपनी 30 हजार महिने की पगार में मुकेश बिश्नोई के लिए परिवार खर्च के अलावा लगभग ₹30-35 हजार महीने का बेटी पर खर्च करना मुश्किल भरा काम था लेकिन उन्हें अपनी बेटी के दांव-पेंच पर यकीन था। पिता के भरोसे को कायम रखते हुए बेटी अश्वनी ने विदेशी धरती पर किर्गिस्तानी पहलवान को पटकनी देकर स्वर्ण पदक जीता। पिता के लिए इससे बड़ा तोहफा क्या हो सकता है।

बिश्नोई समाज का सामाजिक संगठन ‘अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा’ बना मददगार

गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गुरु जम्भेश्वर मंदिर समेलिया धाम में प्रथम राष्ट्रीय मेले का आयोजन किया गया जिसमें बिश्नोई समाज की पहलवान अश्वनी बिश्नोई का स्वागत किया गया था। इस अवसर पर अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बूड़िया द्वारा संगठन की ओर से अश्वनी को ₹ 1.01 लाख व व्यक्तिगत तौर पर स्वयं ने ₹1.21 लाख और संगठन के जिला अध्यक्ष अमरचंद विश्नोई ने ₹ 1 लाख पारितोषिक के रूप में प्रदान किए गए।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने शोशल मीडिया अकाउंट पर दी अश्वनी को बधाई

मुख्यमंत्री ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एशियन महिला कुश्ती चैंपियनशिप 2023 में स्वर्ण पदक जीतने पर अश्वनी बिश्नोई को बधाई देते हुए लिखा

राजस्थान की होनहार बेटी अश्वनी बिश्नोई ने एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक प्राप्त कर देश का नाम विश्व पटल पर रोशन किया है।

इस बेहतरीन सफलता के लिए आपको हार्दिक बधाई व उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं

Leave a Reply

Your email address will not be published.