डिप्टी कमिश्नर अशोक विश्नोई बने ज्वाइंट कमिश्नर

डिप्टी कमिश्नर अशोक विश्नोई बने ज्वाइंट कमिश्नर
डिप्टी कमिश्नर अशोक विश्नोई बने ज्वाइंट कमिश्नर
ज्वाइंट कमिश्नर अशोक विश्नोई

Khabar Dekhlo, जोधपुर|

फलोदी के नोखाड़ा गांव के मूल निवासी आईआरएस अशोक विश्नोई डिप्टी कमिश्नर से ज्वाइंट कमिश्नर के पद पर पदोन्नत हुए हैं। इनकी पदोन्नति के बाद उनके पैतृक गाँव नोखड़ा स्थित आवास एवं फोन पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। नोखड़ा निवासी विश्नोई 2013 बैच के आईआरएस अधिकारी हैं जो अभी डिप्टी कमिश्नर कस्टम एवं जीएसटी विभाग भारत सरकार दिल्ली में नियुक्त है, पदोन्नति पश्चात वो ज्वाइंट कमिश्नर कस्टम एवं जीएसटी विभाग भारत सरकार में सेवाएँ देंगे।नोखड़ा के साधारण किसान परीवार में जन्में अशोक विश्नोई की कामयाबी तो प्रेरक है ही इनका व्यक्तित्व एवं कृतित्व भी अनुकरणीय है। आईआरएस जैसी प्रतिष्ठित सेवा में होने के बावजूद वो जमीन से जुड़े हुए हैं। सरल एवं मिलनसार व्यक्तित्व के धनी विश्नोई अपने गाँव व क्षेत्र के हर व्यक्ति की सेवा को हमेशा तत्पर रहते हैं। चाहे वैश्वीक महामारी कोराना हो या गौवंश में फैली भयंकर लंपी की बीमारी इन्होंने हर आफत में जनता की सेवा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। कोरोना के समय में इन्होंने फलोदी, बाप व केलनसर,आऊ,चाखु के राजकीय चिकित्सालयों में आक्सीजन कंसेंट्रेटर लगवाकर मानवता की सेवा की वहीं लंपी के दौरान गाँव-गाँव लंपी रोधी टीके एवं आवश्यक दवाइयाँ पहुंचाकर गौवंश बचाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published.