जोधपुर: नाबालिग लड़की के साथ हुआ गैंगरेप, तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

खबर देखलो न्यूज़ डेस्क, जोधपुर |

अजमेर से भागकर प्रेमी युगल जोधपुर पहुंचा था जहां वो एक गेस्ट हाउस में ठहरवे के लिए गए। लेकिन नाबालिग होने के कारण दोनों को रूम नहीं दिया गया। प्रेम युगल फिर पावटा चौराहे पहुंचे जहां उनकी मुलाक़ात तीन युवकों से हुई।
तीनों युवकों ने उन्हें अपने जाल में फंसाकर पहले पैदल ही सोजती गेट लेकर पहुंचे। वहां पुलिस का डर बता कर उन्हें ओल्ड कैंपस ले गए। जहां युवकों ने प्रेमी को बंधक बनाकर बारी-बारी से नाबालिग के साथ गैंगरेप किया। सूचना मिलते ही पुलिस तत्परता दिखाते हुए
गैंगरेप के आरोपियों को गणेशपुरा की पहाड़ियों से गिरफ्तार किया। भागते-भागते गैंगरेप के आरोपियों के पैरों में फ्रैक्चर हो गया। तीनों आरोपियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़िता का मेडिकल कराने के साथ पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गिरफ्तार आरोपियों की हुई शिनाख्त, सएफल नमूना ले जांच में जुटी पुलिस

डीसीपी अमृता दुहन ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा आरोपियों की पहचान बाड़मेर निवासी समंदर सिंह, भटम सिंह और ओसियां निवासी धर्मपाल सिंह के रूप में हुई है जो 20-22 वर्ष की उम्र के हैं। राई का बाग इलाके में किराए के मकान रह रहे थे। समंदर सिंह जयनारायण विश्वविद्यालय में BA प्रथम वर्ष का छात्र है जबकि दूसरा धर्मपाल सिंह MA प्रथम वर्ष का छात्र है और तीसरा भटम सिंह Bed कर रहा है। साथ ही गेस्ट हाउस कीपर सुरेश प्रताप सिंह को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। घटना की अनुसंधान एडिशनल डीसीपी सिकाऊ विशाल भारद्वाज करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.