खबर देखलो न्यूज़ डेस्क, जयपुर |

यूएसए मैं आयोजित होने वाली T-10क्रिकेट लीग में न्यू जर्सी लीजेंड लीग टीम में खारा (बीकानेर) निवासी पूर्व आईपीएल एवं रणजी क्रिकेटर राजेश बिश्नोई खेलेंगे। इस टीम के कप्तान पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर होंगे। इस टीम में बिश्नोई के अलावा भारत के पूर्व आलराउंडर युवराज सिंह, युसुफ पठान, नमन ओझा, आर पी सिंह के अलावा विदेशी खिलाड़ी लियम प्लंकेट, एल्बी मोर्कल, मोंटी पनेसर, टिम एम्ब्रोस जैसे खिलाड़ी खेलेंगे। ये लीग 18 अगस्त से 28 अगस्त तक यूएसए में खेली जायेगी। इससे पूर्व बिश्नोई आईपीएल में बेंगलुरु रॉयल चैलेंजर्स टीम में विराट कोहली की कप्तानी में भी खेल चुके हैं। बिश्नोई रणजी ट्रॉफी के तीनों फॉर्मेट में बेहतरीन प्रदर्शन कर चुके हैं। पिछले साल भारत में आयोजित लीजेंड लीग क्रिकेट प्रतियोगिता में भीलवाड़ा किंग्स टीम की और से बेहतरीन प्रदर्शन किया था उसी के चलते यूएसए में आयोजित होने वाली लीग में चयन हुआ है। 2007 में भारत में आयोजित चैंपियंस ट्रॉफी के एक अभ्यास मैच में पाकिस्तान के खिलाफ राजेश बिश्नोई ने 97 रन की पारी खेल कर अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया। बिश्नोई भारत से बाहर ऑस्ट्रेलिया, अफ्रीका, इंग्लैंड की सर जमीन पर भी अपना जौहर दिखा चुके हैं।